दिल्ली

delhi

केंद्रीय बैंकों की स्वतंत्रता से अबतक मिले अच्छे परिणाम: आईएमएफ

By

Published : Apr 14, 2019, 6:45 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रम्प ने फेडरल रिजर्व के पिछले साल नीतिगत ब्याज दर बढ़ाने के फैसले को लेकर उस पर हमला किया था. उन्होंने फेडरल रिजर्व के केंद्रीय निदेशक मंडल में रिक्तियों को भरने के लिए अपनी पार्टी रिपब्लकन के वफादरों को नामित किया था.

क्रिस्टिन लेगार्ड।

वॉशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टिन लेगार्ड ने शनिवार को कहा कि सरकारों की ओर से केंद्रीय बैंकों की स्वतंत्रता का सम्मान किए जाने के परिणाम अच्छे रहे हैं. लेगार्ड की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब विश्व के कई देशों में केंद्रीय बैंकों को सरकार के दबाव का सामना करना पड़ रहा है.

अमेरिका के राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रम्प ने फेडरल रिजर्व के पिछले साल नीतिगत ब्याज दर बढ़ाने के फैसले को लेकर उस पर हमला किया था. उन्होंने फेडरल रिजर्व के केंद्रीय निदेशक मंडल में रिक्तियों को भरने के लिए अपनी पार्टी रिपब्लकन के वफादरों को नामित किया था.

विश्वबैंक और मुद्राकोष की यहां ग्रीष्मकालीन बैठक के समापन के मौके पर लेगार्ड ने कहा कि केंद्रीय बैंक के अधिकारियों ने जनता के प्रति जवाबदेह होने के साथ ही निर्णय लेने में पारदर्शी रहने तथा नीतियों की जानकारी देने में स्पष्ट रहने की जरूरत पर बल दिया है.

उन्होंने कहा, "उनमें से सभी यही कह रहे थे कि हमें विश्वासनीय बने रहने के लिये इन मानकों की जरूरत है. स्वतंत्रता ने अभी तक अच्छे परिणाम दिये हैं और उम्मीद है कि आगे भी अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे."
ये भी पढ़ें : जानिए! इनकम टैक्स रिटर्न को सरल चरणों में कैसे भरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details