दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टैक्स कलेक्शन के लिए आयकर विभाग की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ अनूठी पहल - मध्यप्रदेश

अजय कुमार चौहान ने बताया कि आयकर विभाग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्कूली विद्यार्थियों से इस आशय में घोषणा पत्र भरवा रहा है कि उनके माता-पिता ईमानदारी से आयकर रिटर्न जमा करें.

टैक्स कलेक्शन के लिए आयकर विभाग की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ अनूठी पहल

By

Published : Jul 14, 2019, 1:24 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोग ईमानदारी से इनकम टैक्स भरेंगे इसके लिए आयकर विभाग ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. आयकर विभाग स्कूलों में जाकर छात्रों से शपथ पत्र भरवाकर उनसे अपने माता-पिता को टैक्स भरने के लिए प्रेरित करने का काम कर रहा है.

चीफ कमिश्नर अजय कुमार चौहान ने बताया कि सभी वर्ग जैसे व्यापारी, उद्योगपति का सेमिनार, कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर विभाग को लेकर जो डर है, उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-देश का विदेशी मुद्रा भंडार 429.9 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर

अजय कुमार चौहान ने बताया कि आयकर विभाग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्कूली विद्यार्थियों से इस आशय में घोषणा पत्र भरवा रहा है कि उनके माता-पिता ईमानदारी से आयकर रिटर्न जमा करें. उन्होंने बताया कि अबतक 35 हजार विद्यार्थियों से घोषणा पत्र भरवाए जा चुके हैं. आयकर विभाग का लक्ष्य एक लाख घोषणा पत्र भरवाने का है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल ईमानदारी से सालों साल से टैक्स भरने वाले आयकर दाताओं का सम्मान भी किया जाएगा और आयकर चोरी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details