दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आयकर विभाग ने जारी किया 2020 का कैलेंडर, मिलेगी महत्वपूर्ण तारीखों की जानकारी - कारोबार न्यूज

आयकर विभाग द्वारा जारी इस कैलेंडर में महत्वपूर्ण तिथियों के साथ ही आयकर रिटर्न को दाखिल करने के सुरक्षित तरीकों का भी विवरण मौजूद है. इसके साथ ही इसमें टीडीएस और टीसीएस से जुड़ी जानकारियां भी मौजूद है.

business news, income tax department, tax calender, कारोबार न्यूज, आय़कर विभाग
आयकर विभाग ने जारी किया 2020 का कैलेंडर, मिलेगी महत्वपूर्ण तारीखों की जानकारी

By

Published : Jan 4, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 1:14 PM IST

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने साल 2020 के लिए अपना कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर की मदद से आपको टैक्स से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथि याद रखने में मदद मिलेगी. आयकर विभाग ने शनिवार को एक ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी.

आयकर विभाग के ट्वीट ने ट्वीट में कहा कि इस नये साल में आय़कर विभाग आपके लिए लेकर आया है आयकर कैलेंडर, जिसमें आयकर से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखों को उजागर किया गया है. और हम आपकी फाइलिंग यात्रा को भी आसान बना रहे हैं! आपको इसे क्लिक और डाउनलोड करना है.

आयकर विभाग द्वारा जारी इस कैलेंडर में महत्वपूर्ण तिथियों के साथ ही आयकर रिटर्न को दाखिल करने के सुरक्षित तरीकों का भी विवरण मौजूद है. इसके साथ ही इसमें टीडीएस और टीसीएस से जुड़ी जानकारियां भी मौजूद है.

आइए डालते हैं महत्वपूर्ण तारीखों पर एक नजर:
15 मार्च: आकलन वर्ष 2020-21 के लिए चौथा और अंतिम एंडवास टैक्स जमा करने की तिथि.

31 मार्च:यदि अभी आपके आईटीआर का असेसमेंट नहीं हुआ है तो इस तिथि तक आप अपनी बिलेटेड या रिवाइज्ड आईटीआर फाइल कर सकते हैं.

15 जून:आकलन वर्ष 2021-22 के एडवांस टैक्स की पहली किश्त जमा करने की डेडलाइन

24 जुलाई: आयकर दिवस

31 जुलाई:इनकम टैक्स रिटर्न (व्यक्तिगत) फाइल करने की डेडलाइन

15 सितंबर:आकलन वर्ष 2021-22 के एडवांस टैक्स की दूसरी किश्त जमा करने की डेडलाइन

30 सितंबर: कॉरपोरेट करदाताओं और वे सभी जो ऑडिट के लिए उत्तरदायी हैं, आईटीआर दाखिल करने की डेडलाइन

30 नवंबर: आकलन वर्ष 2020-21 के लिए अंतरराष्ट्रीय या निर्दिष्ट घरेलू लेनदेन के संबंध में ऑडिट रिपोर्ट और आईटीआर की तिथि

15 दिसंबर:आकलन वर्ष 2021-22 के एडवांस टैक्स की तीसरी किश्त जमा करने की डेडलाइन

Last Updated : Jan 4, 2020, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details