दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेन में महंगा होगा भोजन, देखें नई कीमतें - Shatabdi and Duronto trains

राजधानी/ शताब्दी/ दूरंतो ट्रेन में पूर्व भुगतान के आधार पर मिलने वाले भोजन एवं उनकी दरों तथा मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में तत्काल भुगतान पर मिलने वाले भोजन एवं उनकी कीमतों की समीक्षा आईआरसीटीसी से प्राप्त अनुरोध और बोर्ड द्वारा गठित भोजन एवं शुल्क समिति की अनुशंसाओं को ध्यान में रखते हुए की गई है.

राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेन में महंगा होगा भोजन, देखें नई रेट

By

Published : Nov 15, 2019, 5:36 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 7:02 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेन में सफर के दौरान परोसे जाने वाले भोजन की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. सरकार के एक आदेश में यह जानकारी सामने आई है. आदेश के मुताबिक क्षेत्रीय जायके वाला नाश्ता परोसने की भी शुरुआत करने का फैसला किया गया है.

आदेश में कहा गया है, "आईआरसीटीसी नये शुरू किए जाने वाले भोजन के विकल्पों को इस तरह से उपलब्ध कराएगा कि भोजन की मात्रा एवं गुणवत्ता उनकी कीमतों के अनुरुप हों और सेवा प्रदाता को किसी तरह का अनुचित लाभ न मिल सके."

राजधानी/ शताब्दी/ दूरंतो ट्रेन में पूर्व भुगतान के आधार पर मिलने वाले भोजन एवं उनकी दरों तथा मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में तत्काल भुगतान पर मिलने वाले भोजन एवं उनकी कीमतों की समीक्षा आईआरसीटीसी से प्राप्त अनुरोध और बोर्ड द्वारा गठित भोजन एवं शुल्क समिति की अनुशंसाओं को ध्यान में रखते हुए की गई है.

नये आदेश के मुताबिक इतने बढ़ेंगे दाम

राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेन में महंगा होगा भोजन, देखें नई रेट
Last Updated : Nov 15, 2019, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details