नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आने वाले 1,000 दिन (तीन साल से कम समय) में देश के सभी छह लाख गांव को तेज इंटरनेट सुविधा देने वाले ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ दिया जायेगा. इसके साथ ही सरकार जल्द ही नई साइबर सुरक्षा नीति पर भी लायेगी.
प्रधानमंत्री ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एतिहासिक लालकिले से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में नये भारत के निर्माण की दिशा में उठाये जा रहे कदमों का उल्लेख करते हुये कहा कि पांच वर्ष में डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को तीव्र इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने वाली ऑप्टिकल फाइबर सुविधा से जोड़ा गया है. अन्य एक लाख में भी यह सुविधा पहुंचाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं: पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि आने वाले 1,000 दिन के भीतर छह लाख गांवों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम पूरा कर लिया जायेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही हमें साइबर सुरक्षा के प्रति भी सचेत रहना होगा. "हम इन खतरों का सामना करने के लिये कदम उठा रहे हैं. हम नई साइबर सुरक्षा नीति लेकर आयेंगे. इसके लिये रणनीति बनाने पर काम चल रहा है."
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश के सभी छोटे छोटे द्वीपों में विकास कार्य तेज करने पर जोर देते हुये कहा कि अगले तीन साल के भीतर लक्षद्वीप को भी तेज गति इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि देश के 1,300 से ज्यादा जो द्वीप हैं उनको विकसित करने की दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह की अंडमान निकोबार द्वीप समूह को ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ा गया है.
प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस की चुनौतियों के बीच देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प व्यक्त करते हुये कहा, "हिमालय की चोटी हो या हिन्द महासागर तक, लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. देश के 1,300 से ज्यादा द्वीप हैं उनमें कुछ को विकसित करने पर हम आगे बढ़ रहे हैं. अंडमान निकोबार को भी चेन्नई, दिल्ली जैसी इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई गई है और 1,000 दिन में लक्षद्वीप को भी तेज इंटरनेट से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है."
(पीटीआई-भाषा)