मुंबई: इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एण्ड फाइनेंसियल सविर्सिज (आईएलएंडएफएस) ने बुधवार को कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज का भुगतान करने के लिये विभिन्न कदम उठाये हैं. कंपनी पर कुल मिलाकर 94,216 करोड़ रुपये का बकाया है. कंपनी पर यह कर्ज बोझ पिछले नौ माह से भी अधिक समय से बना हुआ है.
सरकार ने कंपनी की बिगड़ती स्थिति को संभालने के लिये पिछले साल अक्टूबर में जाने माने बैंकर उदय कोटक की अध्यक्षता में नया निदेशक मंडल नियुक्त कर दिया था.
ये भी पढ़ें -सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आम्रपाली ने घर खरीदारों का पैसा धोनी की कंपनी में लगाया, रिती स्पोर्ट्स ने आरोपों से किया इनकार
कंपनी ने यहां जारी वक्तव्य में कहा है, "निदेशक मंडल की सबसे पहली प्राथमिकता उसकी समूह कंपनियों को परिचालन में बने रहने वाली कंपनी के तौर पर बनाये रखना है. इस दिशा में पहल करते हुये समूह की 55 कंपनियों को लाभ की श्रेणी में रखा गया है और वे अपने सभी दायित्वों को पूरा कर रही हैं."
आईएलएंडएफएस समूह में 348 से अधिक सहायक और अनुषंगी कंपनियां हैं.