दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आईएल एंड एफएस के पूर्व एमडी और सीईओ रमेश रमेश बावा गिरफ्तार

एसएफआईओ ने आईएल एंड एफएस के पूर्व एमडी और सीईओ रमेश बावा को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें धोखाधड़ी में शामिल होने तथा कंपनी तथा उसके कर्जदाताओं को नुकसान पहुंचाने के एवज में गिरफ्तार किया गया है.

आईएल एंड एफएस के पूर्व एमडी और सीईओ रमेश रमेश बावा गिरफ्तार

By

Published : Apr 13, 2019, 3:11 PM IST

Updated : Apr 13, 2019, 7:42 PM IST

नई दिल्ली: गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने शनिवार को संकट में फंसी आईएल एंड एफएस के पूर्व एमडी और सीईओ रमेश बावा को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें धोखाधड़ी में शामिल होने तथा कंपनी तथा उसके कर्जदाताओं को नुकसान पहुंचाने के एवज में गिरफ्तार किया गया है।

बता दें क‍ि एसएफआईओ ने एक अप्रैल को पूर्व चेयरमैन हरि शंकरन को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था. उन्हें धोखाधड़ी में शामिल होने तथा कंपनी तथा उसके कर्जदाताओं को नुकसान पहुंचाने को लेकर गिरफ्तार किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-औद्योगिक उत्पादन वृद्धि फरवरी में 20 माह के निचले स्तर पर पहुंची

आईएल एंड एफएस ग्रुप की कंपनियों ने सितंबर 2018 में कर्ज लौटाने में पहली बार डिफॉल्ट किया था। इसके बाद एक अक्टूबर को सरकार ने इसके बोर्ड को भंग कर उदय कोटक की अध्यक्षता में नया बोर्ड बनाया. ग्रुप पर 90,000 करोड़ रुपए का कर्ज है.

Last Updated : Apr 13, 2019, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details