नई दिल्ली: इफको ने रबी फसल से पहले किसानों को राहत देते हुए डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) समेत अन्य जटिल उर्वरकों के खुदरा मूल्य में शुक्रवार को 50 रुपये प्रति बोरी तक की कमी की. वैश्विक स्तर पर कच्ची सामग्रियों तथा तैयार उर्वरकों के दाम में आ रही कमी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
इफको के प्रबंध निदेशक यू.एस.अवस्थी ने पीटीआई भाषा से कहा, "कच्चे माल तथा तैयार उर्वरकों के दाम में वैश्विक स्तर पर आ रही कमी को देखते हुए हमने डीएपी तथा सभी जटिल उर्वरकों का खुदरा मूल्य कम किया है."
उन्होंने कहा कि इफको ने डीएपी के 50 किलोग्राम के बोरी का अधिकतम खुदरा मूल्य 50 रुपये घटाकर 1,200 (रिपीट 1,200) रुपये कर दिया है. पहले इसकी कीमत 1,250 रुपये थी. इसी तरह, एनपीके-1 के बोरी का दाम 1,200 रुपये से घटाकर 1,175 रुपये जबकि एनपीके-2 के बोरी का दाम 1,210 रुपये से घटाकर 1,185 रुपये प्रति बोरी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू, 15 घंटे का सफर अब एक घंटे में होगा पूरा