नई दिल्ली : सरकार ने आईडीबीआई बैंक ( IDBI Bank) की रणनीतिक बिक्री में मदद करने के लिये सौदा सलाहकारों और कानूनी फर्मों से बोलियां आमंत्रित की. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मई में प्रबंधन नियंत्रण हस्तांतरण के साथ आईडीबीआई बैंक ( IDBI Bank) के रणनीतिक विनिवेश को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी.
आईडीबीआई बैंक में वर्तमान में केन्द्र सरकार ( central government) और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) दोनों की 94 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है. वर्तमान में बैंक का प्रबंधन नियंत्रण एलआईसी के पास है. एलआईसी की बैंक में 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि सरकार 45.48 प्रतिशत की शेयरधारक है. वहीं गैर- प्रवर्तकों के पास बैंक की 5.29 प्रतिशत शेयरधारिता है.
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग ( Department of Investment and Public Asset Management ) (दीपम) ने इसकी जानकारी देते हुये कहा कि सौदा सलाहकारों और कानूनी सलाहकारों दोनों के लिये बोलियां सौंपने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है.