दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अमेरिका से की जीएसपी दर्जा वापस लेने की समीक्षा करने की अपील - डिजिटल बाजार

आईसीसी के अध्यक्ष रूद्र चटर्जी की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी सरकार के कई अधिकारियों से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल अमेरिकी यात्रा के पहले दिन अमेरिका-भारत व्यापार परिष्द द्वारा आयोजित एक कारोबारी सेमिनार में भी शामिल हुआ.

इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अमेरिका से की जीएसपी दर्जा वापस लेने की समीक्षा करने की अपील

By

Published : Apr 25, 2019, 11:33 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) ने तरजीही (जीएसपी) दर्जा वापस लेने तथा ईरान से तेल खरीद पर छूट समाप्त करने जैसे निर्णयों का जिक्र करते हुए अमेरिका से भारत के साथ कारोबारी संबंधों पर दीर्घकालिक रुख अपनाने की बृहस्पतिवार को अपील की.

आईसीसी के अध्यक्ष रूद्र चटर्जी की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी सरकार के कई अधिकारियों से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल अमेरिकी यात्रा के पहले दिन अमेरिका-भारत व्यापार परिष्द द्वारा आयोजित एक कारोबारी सेमिनार में भी शामिल हुआ.

ये भी पढ़ें-एनपीए नियम: बकाया कर्ज निपटाने के लिए रिजर्व बैंक दे सकता है 60 दिन का अतिरिक्त समय

एक बयान के अनुसार, चटर्जी ने विभिन्न मुलाकातों और सेमिनार में इस बात पर जोर दिया कि जीएसपी से कुछ भारतीय उत्पादों को शुल्क के बिना अमेरिकी बाजार में प्रवेश मिलता है. अमेरिका के उद्यमी इन उत्पादों का मूल्यवर्धन कर विपणन करते हैं. उन्होंने कहा कि जीएसपी वापस लेने से भारतीय निर्यातकों पर प्रतिकूल असर होगा लेकिन इसके साथ ही यह अमेरिकी कंपनियों को भी बराबर प्रभावित करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details