दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आईसीएआर, सीएसआईआर खाद्य और कृषि क्षेत्र में साथ काम करेंगे - वृहद आंकड़ा विश्लेषण

आईसीएआर तथा वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद सीएसआईआर खाद्य और कृषि के क्षेत्र में सहयोग करने को लेकर सहमत हुए हैं.

आईसीएआर और सीएसआईआर के अधिकारी

By

Published : Feb 26, 2019, 11:38 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) तथा वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) खाद्य और कृषि के क्षेत्र में सहयोग करने को लेकर सहमत हुए हैं.

आईसीएआर ने एक बयान में कहा, "दोनों पक्ष कृषि-खाद्य, औषधीय और सुगंधित पौधों, न्यूट्रास्यूटिकल्स, सटीक कृषि, वृहद आंकड़ा विश्लेषण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग, कपास में आनुवंशिक संशोधन, कृषि में सेंसर के उपयोग, कटाई बाद के प्रबंधन एवं कृषि मशीनीकरण के पारस्परिक सहमति वाले क्षेत्रों में परस्पर सहयोग करने और मिलकर काम करने के लिए सहमत हुए हैं."

ये भी पढ़ें-छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ा सकती है सरकार

प्रौद्योगिकी के प्रदर्शन और उसके प्रसार के लिए आईसीएआर के पास उपलब्ध कृषि विज्ञान केंद्रों के विशाल संजाल को साथ लिया जाएगा. कृषि शोध एवं शिक्षा विभाग के सचिव तथा आईसीएआर के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा तथा वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग के सचिव तथा सीएसआईआर के महानिदेशक शेखर सी मांडे द्वारा सोमवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.

सहयोगी कार्यक्रमों को तैयार करने के लिए एक महीने के भीतर एक संयुक्त कार्य समिति का गठन किया जाएगा और वर्ष में चार बार बैठक होगी. आईसीएआर और सीएसआईआर प्रगति की निगरानी के लिए एक संचालन समिति बनाने पर सहमत हुए हैं.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details