दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बैंकों-यूनियनों के बीच वार्ता सम्पन्न, वेतन में नवंबर से 15 प्रतिशत वृद्धि का समझौता - बैंक यूनियन

तीन साल की बातचीत के बाद बैंक कर्मचारी संघों और आईबीए ने 22 जुलाई को सालाना 15 प्रतिशत वेतनवृद्धि करने के लिए सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए थे.

बैंकों-यूनियनों के बीच वार्ता सम्पन्न, वेतन में नवंबर से 15 प्रतिशत वृद्धि का समझौता
बैंकों-यूनियनों के बीच वार्ता सम्पन्न, वेतन में नवंबर से 15 प्रतिशत वृद्धि का समझौता

By

Published : Nov 11, 2020, 7:44 PM IST

मुंबई:भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी संघों के साथ 11वीं द्विपक्षीय वेतनवृद्धि वार्ता नयी सहमति के साथ सम्पन्न होने की बुधवार को घोषणा की.

तीन साल की बातचीत के बाद बैंक कर्मचारी संघों और आईबीए ने 22 जुलाई को सालाना 15 प्रतिशत वेतनवृद्धि करने के लिए सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए थे.

आईबीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता ने ने एक बयान में कहा, "भारतीय बैंक संघ (कर्मचारी) यूनियनों और (अधिकारी) संघों के साथ 11वीं द्विपक्षीय वेतनवृद्धि वार्ता सहमति से सम्पन्न होने की खुशी के साथ घोषणा करता है. यह एक नवंबर 2017 से प्रभावी माना गया है. आज के समझौते में वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि का प्रावधान है."

ये भी पढ़ें:फास्टैग के दो करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हुए

बयान के इस संबंध में एक विस्तृत संयुक्त द्विपक्षीय समझौते पर चार कर्मचारी और चार अधिकारी संघों का प्रतिनिधित्व करने वाले युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ओर बैंक कर्मचारी सेना महासंघ ने हस्ताक्षर किए हैं. नये वेतनवृद्धि से बैंकों पर सालाना 7,898 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details