दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

गूगल इंडिया के प्रबंध निदेशक को आईएएमएआई का चेयरमैन चुना गया

गूगल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता को उद्योग निकाय इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( IAMAI) का चेयरमैन चुना गया है.

गूगल इंडिया
गूगल इंडिया

By

Published : Jun 24, 2021, 10:47 PM IST

नई दिल्ली :गूगल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) को उद्योग निकाय इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( IAMAI) का चेयरमैन चुना गया है. वर्ष 2021-23 के लिए चेयरमैन बने गुप्ता अमेजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अमेजन इंडिया के प्रबंधक अमित अग्रवाल की जगह लेंगे.

आईएएमएआई ने बृहस्पतिवार को कहा कि फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन को संघ के उपाध्यक्ष चुना गया है. वह यात्राडॉटकॉम के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ध्रुव श्रृंगी की जगह पदभार संभालेंगे.

पढ़ें -सीसीआई ने प्रतिस्पर्धा विरोधी कार्यों को लेकर गूगल के खिलाफ विस्तृत जांच के आदेश दिए

इसके अलावा रेजरपे के सीईओ और सह-संस्थापक हर्षिल माथुर को संगठन का कोषाध्यक्ष चुना गया है, जो टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष सत्यन गजवानी की जगह लेंगे. आईएएमएआई के अध्यक्ष चुने जाने पर गुप्ता ने कहा कि एक अरब से अधिक भारतीयों को जोड़ने के साथ, इंटरनेट व्यवसायों को सशक्त, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा समेत देश में वित्तीय समावेश बढ़ा सकता है.

अजित मोहन ने कहा कि आईएएमआईए ने देश में डिजिटल परिवर्तन की पहुंच को सभी तक सुनिश्चित करने के लिए लंबे समय से सकारात्मक भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब डिजिटलीकरण लोगों के जीवन में तेजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, हम इस उद्योग को देश की भलाई में एक सक्षम शक्ति के रूप में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details