दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जी20 के शीर्ष वित्त अधिकारियों ने डिजिटल टैक्स को बताया तत्काल जरूरत - फेसबुक

जी-20 समूह देशों ने यह काम आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) को सौंपा है. उससे कहा गया है कि वह प्रणाली को ठीक करें.

जी20 के शीर्ष वित्त अधिकारियों ने डिजिटल टैक्स में तेजी लाने का आग्रह किया

By

Published : Jun 8, 2019, 1:29 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 3:42 PM IST

फुकुओका: जी-20 समूह देशों के शीर्ष वित्त अधिकारी शनिवार को इस बात पर सहमत हुए कि गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी इंटरनेट कंपनियों पर टैक्स लगाने के लिए जल्दी एक वैश्विक प्रणाली की जरूरत है, लेकिन इसे ऐसे करना होगा कि टकरावों को रोका जा सके.

जी-20 समूह देशों ने यह काम आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) को सौंपा है. उससे कहा गया है कि वह प्रणाली को ठीक करें.

ये भी पढ़ें:चीन सहयोगी देशों के साथ 5जी प्रौद्योगिकी साझा करने के लिए तैयार

यहां तर्क दिया गया कि कुछ बड़ी कंपनियां आयरलैंड जैसे देशों में कम टैक्स होने का लाभ उठा रही हैं और उन देशों में टैक्स के तौर पर कुछ भी नहीं दे रही हैं जहां वह बड़ा लाभ कमा रही हैं.

ओईसीडी के प्रमुख एंजेल गुरिया यहां जी-20 समूह देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के प्रमुखों की बैठक के दौरान बोल रहे थे. यह बैठक शनिवार से शुरू हुई और रविवार तक चलेगी.

इस मसले पर एक चर्चा में फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रूनो ला माइरे ने कहा, 'हमें जल्दी करना होगा.' वहीं ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलिप हैमंड ने कहा कि बड़ी इंटरनेट कंपनियों पर सही से टैक्स लगाना एक तरह से हमारी कर प्रणाली में हमारी जनता के साथ होने वाले अन्याय का जवाब होगा.

Last Updated : Jun 8, 2019, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details