नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि रसायन एवं इससे संबंधित क्षेत्रों में निर्यात के अपार अवसर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों को शानदार परिणाम का ध्येय रखना चाहिये तथा बेहतर लक्ष्य के लिये सम्मिलित प्रयास करने चाहिये.
गोयल ने यहां भारतीय रसायन एवं संबंधित क्षेत्र निर्यात संवर्धन परिषद (कैपेक्सिल) के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने निर्यातकों को आसान एवं सस्ता ऋण मुहैया कराने की व्यवस्था समेत कई कदमों की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यदि बैंक किफायती दर पर ऋण देने से मना करें तो उद्योग जगत को मंत्रालय को इसकी जानकारी देनी चाहिये.
उन्होंने कहा, "यह सुनने वाली सरकार है और उद्योग जगत की मांग के हिसाब से कदम उठाती है."