दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते 600 कर्मचारियों को निकालेगी हुआवेई - हुआवेई

हुआवेई ने ई-मेल के जरिये जारी बयान में कहा कि यह छंटनी चीनी कंपनी के अमेरिका में अनुसंधान एवं विकास इकाई फ्यूचरवेई टेक्नोलाजीज में होगी. इसका गठन टेक्सास में हुआ है.

अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते 600 कर्मचारियों को निकालेगी हुआवेई

By

Published : Jul 23, 2019, 5:29 PM IST

शंघाई: चीन की दिग्गज दूरसंचार कंपनी हुआवेई ने मंगलवार को कहा कि कारोबारी गतिविधियों में कटौती से अमेरिका में 600 से अधिक नौकरियां खत्म होंगी. कारोबारी गतिविधियों में कमी का कारण अमेरिका का कंपनी तथा उसकी 68 अनुषंगी इकाइयों पर पाबंदी है.

हुआवेई ने ई-मेल के जरिये जारी बयान में कहा कि यह छंटनी चीनी कंपनी के अमेरिका में अनुसंधान एवं विकास इकाई फ्यूचरवेई टेक्नोलाजीज में होगी. इसका गठन टेक्सास में हुआ है. ब्लूमबर्ग की कंपनी के बारे में सूचना के अनुसार फ्यूचरवेई टेक्नोलाजीज में 750 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं.

बयान में कहा, "इस तरह का निर्णय लेना आसान नहीं होता। पात्र कर्मचारियों को नौकरी से हटाने को लेकर पैकेज दिया जाएगा. इसमें वेतन और लाभ शामिल हैं."

ये भी पढ़ें:सेबी ने गंगवाल की शिकायत पर इंटरग्लोब एविएशन से और जानकारी मांगी

उल्लेखनीय है कि ट्रंप प्रशासन ने अपनी तथाकथित इकाइयों की सूची में डाला है. इसका मतलब है कि अमेरिकी कंपनियों को हुआवेई को अमेरिकी प्रौद्योगिकी देने से पहले लाइसेंस लेना होगा.

अमेरिका का आरोप है कि हुआवेई चीन सरकार के साथ सीधे मिलकर काम कर रही है. हालांकि कंपनी ने इससे इनकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details