नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के कारण एक और आर्थिक मंदी चल रही है. ग्लोबल मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) ने कुछ सबक बताए हैं उन कंपनियों से सीखने को, जो 2008 के वित्तीय संकट से उबर गए थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सभी कंपनियों ने सामान्य कदम लगातार कार्य करना, जीवन शक्ति बढ़ाना, स्पष्ट दृष्टि निर्धारित करना, लचीलापन बनाना और संगठन को कारगर बनाना आदि उठाए.
12-वर्ष की अवधि के दौरान, शीर्ष कलाकार चार चरणों से गुजरे: अशांति का प्रबंधन करना, स्थिर करना, प्रकट करना और तेजी लाना जारी रखना.
"क्राइसिस कैन स्पार्क ट्रांसफॉर्मेशन एंड रिन्यूवल" शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि इन कंपनियों की सफलता की एक कुंजी यह है कि उन्होंने वृहद स्थितियों के लिए अपने दृष्टिकोण को बनाया.
उदाहरण के लिए, पहले चरण के दौरान टर्बुलेंस का प्रबंधन करने वाली 25 शीर्ष कंपनियों ने इसे बीसीजी सूची में शामिल किया है, जो एसएंडपी ग्लोबल 1200 इंडेक्स में कंपनियों की तुलना में नकदी जमा करने और तरलता बनाए रखने की अधिक संभावना थी.