दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जनवरी-मार्च में आवास बिक्री 29 प्रतिशत गिरी: जेएलएल - जनवरी-मार्च में आवास बिक्री 29 प्रतिशत गिरी

संपत्ति सलाहकार कंपनी जेएलएल ने अपनी रपट में कहा कि कोरोना वायरस संकट को देखते हुए अभी ज्यादा खरीदार नहीं हैं. रपट के मुताबिक समीक्षावधि में आवास बिक्री 29 प्रतिशत घटकर 27,451 इकाई रह गयी है. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 38,628 मकानों की बिक्री हुई थी.

जनवरी-मार्च में आवास बिक्री 29 प्रतिशत गिरी: जेएलएल
जनवरी-मार्च में आवास बिक्री 29 प्रतिशत गिरी: जेएलएल

By

Published : Apr 7, 2020, 5:11 PM IST

नई दिल्ली: आवासों की बिक्री जनवरी-मार्च अवधि में 29 प्रतिशत घटी है. सात प्रमुख शहरों में इस दौरान मात्र 27,451 आवास बिके और 3.65 लाख करोड़ रुपये के मकान बिक्री के लिए तैयार खड़े थे.

संपत्ति सलाहकार कंपनी जेएलएल ने अपनी रपट में कहा कि कोरोना वायरस संकट को देखते हुए अभी ज्यादा खरीदार नहीं हैं. रपट के मुताबिक समीक्षावधि में आवास बिक्री 29 प्रतिशत घटकर 27,451 इकाई रह गयी है. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 38,628 मकानों की बिक्री हुई थी.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस संकट मानवता के लिए काला अध्याय: आईएमएफ प्रमुख

जेएलएल की यह त्रैमासिक रपट दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद शहरों से जुटाए आंकड़ों पर आधारित है. सभी सातों शहरों में बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है.

जेएलएल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश नायर ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अर्थव्यवस्था की रफ्तार कमजोर होने का अनुमान है. चालू वित्त वर्ष में यह पांच प्रतिशत से नीचे जा सकती है.

हालांकि वैश्विक वित्तीय संकट के मुकाबले आवास रियल एस्टेट बाजार वर्तमान लाभ की स्थिति में दिख रहा है. इसकी बड़ी वजह सरकार के पिछले पांच-छह साल में किए गए कुछ बुनियादी सुधार हैं.

कोरोना वायरस को लेकर जब स्थिति सामान्य होगी तब लोगों को वाजिब दाम पर मकान मिल सकते हैं. बैंकों के पास ऋण देने के लिए अधिक धन उपलब्ध होने से भी बाजार में मांग बढ़ने की उम्मीद है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details