नई दिल्ली: आवासों की बिक्री जनवरी-मार्च अवधि में 29 प्रतिशत घटी है. सात प्रमुख शहरों में इस दौरान मात्र 27,451 आवास बिके और 3.65 लाख करोड़ रुपये के मकान बिक्री के लिए तैयार खड़े थे.
संपत्ति सलाहकार कंपनी जेएलएल ने अपनी रपट में कहा कि कोरोना वायरस संकट को देखते हुए अभी ज्यादा खरीदार नहीं हैं. रपट के मुताबिक समीक्षावधि में आवास बिक्री 29 प्रतिशत घटकर 27,451 इकाई रह गयी है. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 38,628 मकानों की बिक्री हुई थी.
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस संकट मानवता के लिए काला अध्याय: आईएमएफ प्रमुख
जेएलएल की यह त्रैमासिक रपट दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद शहरों से जुटाए आंकड़ों पर आधारित है. सभी सातों शहरों में बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है.