दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ईमानदार करदाताओं के सम्मान से ही देश की प्रगति होगी: प्रधानमंत्री मोदी - बिजनेस न्यूज

प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान मंच की शुरूआत की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का ईमानदार टैक्सपेयर राष्ट्रनिर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. जब देश के ईमानदार टैक्सपेयर का जीवन आसान बनता है, वो आगे बढ़ता है, तो देश का भी विकास होता है, देश भी आगे बढ़ता है.

इमानदार करदाताओं के सम्मान से ही देश की प्रगति होगी: प्रधानमंत्री मोदी
इमानदार करदाताओं के सम्मान से ही देश की प्रगति होगी: प्रधानमंत्री मोदी

By

Published : Aug 13, 2020, 11:30 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 2:12 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर व्यवस्था को और बेहतर बनाने के इरादे से बृहस्पतिवार को पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान मंच की शुरूआत की. इसे कर सुधारों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने करदाताओं के लिये चार्टर (अधिकार पत्र) का भी ऐलान किया. उन्होंने देशवासियों से आगे बढ़कर ईमानदारी के साथ कर देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि 130 करोड़ लोगों के देश में मात्र डेढ़ करोड़ लोग ही कर देते हैं.

ईमानदार करदाताओं के सम्मान से ही देश की प्रगति होगी: प्रधानमंत्री मोदी

ये भी पढ़ें-टिकटॉक में निवेश कर सकती मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज

उन्होंने कहा, "आज से शुरू हो रहीं नई व्यवस्थाएं, नई सुविधाएं न्यूनतम सरकार, कारगर शासन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है, ये देशवासियों के जीवन में सरकार के दखल को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है."

वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि अब कर प्रणाली 'फेसलेस' हो रही है, यह करदाता के लिये निष्पक्षता और एक भरोसा देने वाला है.

उन्होंने कहा, "कर मामलों में बिना आमना सामना के अपील (फेसलेस अपील) की सुविधा 25 सितंबर यानी दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन से पूरे देशभर में नागरिकों के लिए उपलब्ध होगी."

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का ईमानदार करदाता राष्ट्रनिर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है, जब देश के ईमानदार करदाता का जीवन आसान बनता है, वो आगे बढ़ता है, तो देश का भी विकास होता है.

टैक्स चार्टर की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, "इसके जरिये उचित, विनम्र और तर्कसंगत व्यवहार का भरोसा दिया गया है. यानी आयकर विभाग को अब करदाता के मान-सम्मान, संवेदनशीलता के साथ ध्यान रखना होगा." प्रधानमंत्री ने करदाताओं से आगे बढ़कर ईमानदारी के साथ कर देने का भी आह्वान किया.

जानिए प्रधानमंत्री की मुख्य बातें:-

  • पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान प्लेटफॉर्म में फेसलेस असेसमेंट,फेसलेस अपील, टैक्सपेयर्स चार्टर जैसे बड़े रिफॉर्म्स हैं
  • फेसलेस अपील की सुविधा 25 सितंबर से पूरे देशभर में नागरिकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी
  • देश का ईमानदार टैक्सपेयर राष्ट्रनिर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है
  • जब देश के ईमानदार टैक्सपेयर का जीवन आसान बनता है, वो आगे बढ़ता है, तो देश का भी विकास होता है, देश भी आगे बढ़ता है
  • प्रक्रियाओं की जटिलताओं के साथ-साथ देश में टैक्स भी कम किया गया है
  • 5 लाख रुपए की आय पर अब टैक्स जीरो है
  • बाकी स्लैब में भी टैक्स कम हुआ है
  • कॉर्पोरेट टैक्स के मामले में हम दुनिया में सबसे कम टैक्स लेने वाले देशों में से एक हैं
  • भारत के टैक्स सिस्टम में फंडामेंटल और स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स की ज़रूरत इसलिए थी
  • हमारा आज का ये सिस्टम गुलामी के कालखंड में बना और फिर धीरे धीरे विकसित हुआ
  • आज़ादी के बाद इसमें यहां वहां थोड़े बहुत परिवर्तन किए गए, लेकिन ज़्यादातर सिस्टम का चार्टर वही रहा

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

Last Updated : Aug 13, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details