दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

350-500 सीसी बाइक सेगमेंट में होंडा की एंट्री, लॉन्च की हाईनेस सीबी 350

कंपनी की यह नई पेशकश 'बिगविंग' पोर्टफोलियो का तीसरा बीएस-वीआई मॉडल है जो कि एक्सक्लूसिव प्रीमियम बाइक वर्टिकल है.

350-500 सीसी बाइक सेगमेंट में होंडा की एंट्री, लॉन्च की हाईनेस सीबी 350
350-500 सीसी बाइक सेगमेंट में होंडा की एंट्री, लॉन्च की हाईनेस सीबी 350

By

Published : Oct 8, 2020, 9:16 PM IST

नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने गुरुवार को भारत में मिड-साइज 350-500 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री ले ली है. कंपनी ने हाईनेस सीबी350 लॉन्च की है, जिसकी कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) है.

कंपनी की यह नई पेशकश 'बिगविंग' पोर्टफोलियो का तीसरा बीएस-वीआई मॉडल है जो कि एक्सक्लूसिव प्रीमियम बाइक वर्टिकल है.

कंपनी ने पहले एक बयान में कहा था, "हाईनेस सीबी350 में बड़ा शक्तिशाली 350 सीसी, एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक ओएचसी सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो पीजीएम-एफआई तकनीक से लैस है."

ये भी पढ़ें:सरकार जल्द ही घरेलू एयरलाइंस को अपनी क्षमता 75 फीसदी तक बढ़ाने की अनुमति देगी

इसमें ड्यूल डिस्क ब्रेक्स, ड्यूल चैनल एबीएस और अन्य फीचर्स के साथ-साथ एक 15 लीटर का फ्यूल टैंक है. इसमें एक्सट्रा विजिबिलिटी के लिए फ्रंट और बैक-एंड पर फुल एलईडी सेटअप है.

बता दें कि कंपनी के 'सीबी' ब्रांड का लंबा इतिहास है. साल 1952 में इसने सीबी92 लॉन्च की थी.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details