नई दिल्ली: चालू कैलेंडर वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 23 प्रतिशत की गिरावट आई है. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वजह से घरों की बिक्री घटी है. हालांकि, सालाना आधार पर तिमाही के दौरान घरों की बिक्री 83 प्रतिशत बढ़ी है. जेएलएल इंडिया की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल-जून की तिमाही में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 19,635 इकाई रही. जनवरी-मार्च तिमाही में यह 25,583 इकाई और पिछले साल अप्रैल-जून की तिमाही में 10,753 इकाई रही थी. जेएलएल इंडिया दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में आवासीय संपत्तियों की बिक्री पर निगाह रखती है. मुंबई के तहत मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, ठाणे और नवी मुंबई आता है. तिमाही-दर-तिमाही आधार पर बेंगलुरु में घरों की बिक्री 47 प्रतिशत बढ़कर 3,500 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछली तिमाही में 2,382 इकाई रही थी.