नई दिल्ली :कोविड 19 से उबरने की प्रक्रिया के साथ आने वाले वर्ष में प्रमुख उद्योग फिर से भर्ती गतिविधियों को बढ़ाएंगे. नौकरी डॉट कॉम के एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है.
नौकरी डॉट कॉम के "हायरिंग आउटलुक सर्वे" के मुताबिक, 24 फीसदी नियोक्ताओं ने अगले 3-6 महीनों के भीतर भर्ती प्रक्रिया के सामान्य होने की उम्मीद की है, वहीं 34 फीसदी को लगता है कि इसमें 6 महीने से लेकर 1 साल लग सकते हैं.
सर्वेक्षण में देश भर के 1,327 भर्तीकर्ता और सलाहकार शामिल थे, जिन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष के लिए नौकरी खोजने वालों को आशावादी रहना चाहिए.
कोविड से प्रभावित साल 2020 में रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल आदि सर्वाधिक प्रभावित रहें वहीं मेडिकल/हेल्थकेयर, आईटी, बीपीओ/आईटीईएस जैसे उद्योग कम प्रभावित रहे.
साल-दर-साल की तुलना में साल के शुरुआती महीनों में जॉब पोस्टिंग बढ़ने के साथ इस साल ओवरऑल हायरिंग मार्केट की शुरुआत सकारात्मक रही.
ये भी पढ़ें :सकारात्मक वैश्विक रुख से सेंसेक्स, निफ्टी नयी ऊंचाई पर
महामारी के नौकरी बाजार को प्रभावित करने से पहले तक भर्ती प्रक्रिया सामान्य थी. जबकि मार्च के बाद स्थिति बदलने लगी.
नौकरी डॉट कॉम ने कहा कि अप्रैल और मई में, हायरिंग में साल-दर-साल के मुकाबले 60 फीसदी की गिरावट आई, जो अब तक का सबसे निम्न स्तर है. जबकि जून के बाद से नौकरी बाजार में स्थिति सुधरने लगी.
हालांकि, नवंबर में भी नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स के अनुसार बाजार अभी भी साल-दर-साल 28 प्रतिशत नीचे है. जॉब पोर्टल के अनुसार, नौकरीपेशा, रिक्रूटर और विशेषज्ञ सुधार की उम्मीद में क्रमिक रिकवरी पर नजर बनाए हुए हैं.