दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हेटेरो लैब ने भारत में कोरोना की जेनेरिक दवा फेविपिराविर बाजार में उतारी - हेटेरो लैब ने भारत में कोरोना की जेनेरिक दवा फेविपिराविर बाजार में उतारी

हेटेरो की कोविड- 19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली कोविफोर (रेम्डेसिविर) के बाद फेविविर दूसरी दवा है जिसे कंपनी ने तैयार किया है. यह वायरल रोधी दवा है जसके चिकित्सकीय परिणाम सकारात्मक रहे हैं.

हेटेरो लैब ने भारत में कोरोना की जेनेरिक दवा फेविपिराविर बाजार में उतारी
हेटेरो लैब ने भारत में कोरोना की जेनेरिक दवा फेविपिराविर बाजार में उतारी

By

Published : Jul 29, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 2:29 PM IST

हैदराबाद: हेटेरो समूह का हिस्सा हेटेरो लैब्स ने बुधवार को कोविड- 19 के इलाज में काम आने वाली फेविपिराविर जेनेरिक दवा पेश की है. इसे फेविविर ब्रांड नाम के तहत बाजार में उतारा गया है.

शहर स्थिति इस दवा कंपनी की जारी विज्ञप्ति में कहा गया है हेटेरो को भारत के दवा महा नियंत्रक (डीसीजीआई) से फेविपिराविर के विनिर्माण और विपणन की मंजूरी मिल गई है.

हेटेरो की कोविड- 19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली कोविफोर (रेम्डेसिविर) के बाद फेविविर दूसरी दवा है जिसे कंपनी ने तैयार किया है. यह वायरल रोधी दवा है जसके चिकित्सकीय परिणाम सकारात्मक रहे हैं.

ये भी पढ़ें-राहुल का दावा: बैंकिंग व्यवस्था को साफ-सुथरा करने के प्रयास में उर्जित पटेल को हटना पड़ा

हेटेरो की इस जेनेरिक दवा फेविविर की एक गोली का दाम 59 रुपये है और हेटेरो हेल्थकेयर लिमिटेड इसका वितरण और विपणन कर रही है. कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह दवा 29 जुलाई से देश की सभी खुदरा दवा दुकानों और अस्पतालों के दवा केन्द्रों पर उपलब्ध होगी.

दवा की बिक्री केवल डाक्टर की पर्ची के आधार पर होगी. इस दवा का उत्पादन कंपनी की विश्वस्तरीय फार्मूलेशन सुविधा वाली फैक्टरी में किया जा रहा है जिसे विभिन्न देशों के साथ ही अमेरिका की यूएसएफडीए और यूरोपीय संघ के संबंधित दवा प्राधिकरणों की अनुमति प्राप्त है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 29, 2020, 2:29 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details