नई दिल्ली: हेल्थकेयर फेडरेशन ऑफ इंडिया, नैटहेल्थ ने सोमवार को कहा कि उसने सरकार से 2021-22 के बजट में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में सुधार को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है, और इस बारे में कई सिफारिशें दी हैं.
नैटहेल्थ ने कहा, "उल्लेखनीय है कि निजी स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र आमदनी में हो रहे नुकसान के बावजूद महामारी को काबू करने के लिए सरकार के साथ खड़ा है. इन परिस्थितियों के भविष्य में भी जारी रहने की आशंका है. ऐसे में इन सिफारिशों का महत्व बढ़ जाता है."
नैटहेल्थ ने कहा है कि लघु अवधि के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी आपूर्ति श्रृंखला को जीएसटी से छूट दी जाए, ताकि ऋण श्रृंखला बनी रहेगा और कर लागत का स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ न पड़े.