मुंबई: एचडीएफसी बैंक ने सेना में काम कर रहे जवानों के परिवारों के लिए शुक्रवार को 'शौर्य केजीसी कार्ड' लांच किया. इस कार्ड से इन लोगों को कृषि कार्य के लिए जरूरत के सामान जैसे बीज, खाद खरीदने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी. सैन्य जवानों के परिवार इस फंड से फार्म मैशनरी, सिंचाई के लिए उपकरण जैसे सामान खरीद पाएंगे. ये बात बैंक की ओर से जारी एक बयान में कही गई.
किसान क्रेडिट कार्ड गाइडलाइन्स के आधार पर ही 'शौर्य केजीसी कार्ड' को लांच कि या गया है. इस कार्ड के अधार पर 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा भी मिलेगा.
एचडीएफसी के मैनिजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी ने कहा, "हमारे लिए ये गर्व की बात है कि सैन्य बलों में काम करने वाले लोगों के परिवारों के लिए हम यह कार्ड लांच कर रहे हैं. मैं खुद एयर फोर्स से जुड़े परिवार का सदस्य हूं. हमारे सैन्य बल के लोग देश के लिए बड़ा त्याग करते हैं."