बेंगलुरु: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की देशभर की सभी नौ इकाइयों के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की. यूनियन के नेता ने कहा कि कर्मचारी विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. एचएएल प्रबंधन ने रविवार को कहा कि सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के हरसंभव प्रयास किए गए.
ऑल इंडिया एचएएल ट्रेड यूनियन्स कॉर्डिनेशन कमेटी ने प्रबंधन से बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने के बाद रविवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर - HAL workers begin indefinite strike
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के लगभग 20,000 कर्मियों ने सोमवार को वेतन में संशोधन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी. जिसके बाद देश की प्रमुख सरकारी रक्षा कंपनी में संचालन ठप हो गया.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
ये भी पढ़ें-पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन और प्राकृतिक गैस को जीएसटी के दायरे में लाएं: प्रधान
कमेटी के मुख्य संयोजक सूर्यदेवरा चंद्रशेखर ने बताया, "पूरे देश में एचएएल की सभी नौ इकाईयों में कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. यहां 20,000 से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिस वजह से काम ठप पड़ा है."
यूनियन के नेता ने कहा कि कर्मचारी विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. एचएएल प्रबंधन ने रविवार को कहा कि सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के हरसंभव प्रयास किए गए.
TAGGED:
बिजनेस न्यूज