नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात भारत में चीनी निवेश का केंद्र बन गया है और कहा कि चीनी सैनिकों द्वारा 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद इस देश के साथ पहले की तरह व्यापार नहीं किया जा सकता.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि गुजरात ने पिछले पांच साल में 43,000 करोड़ रुपये के निवेश वाले तीन बड़े एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें चीन के छोटे एवं मध्यम उद्योग के लिए एक औद्योगिक पार्क भी शामिल है.
ये भी पढ़ें-रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा