नई दिल्ली: जीएसटी की पूरी कंप्यूटर प्रणाली को संचालित करने वाली कंपनी जीएसटी नेटवर्क ने बुधवार को कहा कि जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की प्रणाली ठीक ढंग से काम कर रही है और इसमें किसी तरह रुकावट नहीं आ रही है.
जीएसटीएन प्रणाली के ठीक तरीके से काम नहीं करने को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही शिकायतों के एक दिन बाद जीएसटीएन की ओर से यह बयान आया है.
जीएसटीएन ने कहा कि जीएसटी रिटर्न फाइलिंग प्रणाली अपेक्षित सीमा के भीतर ठीक तरीके से काम कर रही है. "अगर ऐसा नहीं होता तो कल (मंगलवार को) 11.52 लाख जीएसटीआर 3बी (अकटूबर) रिटर्न कैसे भरे गये. इस दिन व्यस्त समय में ही करीब 1.82 लाख रिटर्न फाइल किये गये."
नेटवर्क ने कहा कि सोमवार 18 नवंबर को भी 8.14 लाख से अधिक जीएसटी रिटर्न दाखिल किये गये. जबकि बुधवार को शाम चार बजे तक 9.23 लाख जीएसटीआर 3बी रिटन दाखिल कर लिये गये. यह काम सगुमता से चल रहा है.