दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जीएसटी दर में कटौती से वाहन उद्योग की वृद्धि को पटरी पर लाने में मिलेगी मददः हुंडई - जीएसटी

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस एस किम ने कहा है कि त्योहारी मौसम वाहन विनिर्माताओं के लिए बिक्री बढ़ाने का अच्छा अवसर साबित हो सकता है. किम ने कहा कि सरकार की मदद से इस साल उद्योग में फिर से जान डालने में मदद मिल सकती है.

जीएसटी दर में कटौती से वाहन उद्योग की वृद्धि को पटरी पर लाने में मिलेगी मददः हुंडई

By

Published : Aug 20, 2019, 8:02 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:54 PM IST

नई दिल्ली:हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि भारत में विभिन्न कारणों से वाहन बाजार को क्षति पहुंची है लेकिन सरकार जीएसटी दर में कटौती के रूप में हस्तक्षेप करे तो इस उद्योग को फिर वृद्धि के रास्ते पर लाने में मदद मिलेगी.

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस एस किम ने कहा है कि त्योहारी मौसम वाहन विनिर्माताओं के लिए बिक्री बढ़ाने का अच्छा अवसर साबित हो सकता है. किम ने कहा कि सरकार की मदद से इस साल उद्योग में फिर से जान डालने में मदद मिल सकती है.

उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, "अगर सरकार इस चरण में मदद करती है तो मेरा मानना है कि इस साल उद्योग की वापसी संभव है."

ये भी पढ़ें:फेस्टिव सीजन में कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ : एसबीआई

किम ने वाहनों पर जीएसटी दर में कटौती के सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में लोगों की खरीद धारणा को मजबूती देने के लिए इस तरह का सकारात्मक कदम आवश्यक है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details