दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

12 जून को जीएसटी परिषद की बैठक, कोविड संबंधी वस्तुओं पर कर कटौती संभव

जीएसटी परिषद की 12 जून को होने वाली बैठक में कोविड संबंधी आवश्यक वस्तुओं पर कर कटौती को लेकर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि कुछ राज्यों के वित्त मंत्रियों ने कोविड संबंधी आवश्यक वस्तुओं पर दर में कटौती की वकालत की है.

जीएसटी परिषद की बैठक
जीएसटी परिषद की बैठक

By

Published : Jun 10, 2021, 2:32 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक 12 जून को होगी, जिसमें कोविड संबंधी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती के बारे में फैसला किया जाएगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

परिषद ने 28 मई को पिछली बैठक में पीपीई किट, मास्क और टीके सहित कोविड संबंधी आवश्यक वस्तुओं पर कर राहत देने के लिए मंत्रियों के एक समूह (जीओएम) का गठन किया गया था. जीओएम ने सात जून को अपनी रिपोर्ट सौंपी.

अधिकारियों ने कहा कि जीएसटी परिषद की बैठक 12 जून को होगी और इस दौरान जीओएम की रिपोर्ट पर विचार किया जाएगा.

माना जा रहा है कि कुछ राज्यों के वित्त मंत्रियों ने कोविड संबंधी आवश्यक वस्तुओं पर दर में कटौती की वकालत की है.

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को कहा था कि राज्य सरकार मरीजों की सुविधा के लिए कोविड संबंधी आवश्यक वस्तुओं पर करों में कटौती के पक्ष में है. हालांकि, वह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों के संबंध में जीएसटी परिषद के निर्णय को स्वीकार करेगी. खन्ना ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार मरीजों की सुविधा के लिए कर दरों में कटौती के पक्ष में है.'

जीएसटी दर में रियायत देने के सुझाव
कोविड से राहत दिलाने वाले सामान पर जीएसटी दर से रियायत दिए जाने के मामले में गठित मंत्री समूह ने इस संबंध में सुझाव दिए हैं. चिकित्सा ग्रेड की ऑक्सीजन, पल्स ऑक्सीमीटर, हैंड सेनिटाइजर, ऑक्सीजन उपचार संबंधी उपकरणों जैसे कंसेंट्रेटर, वेंटीलेटर, पीपीई किट, एन-95 और सर्जिकल मास्क तथा तापमान मापने वाले उपकरणों पर जीएसटी दर से छूट अथवा रियायत दिये जाने पर मंत्री समूह को सिफारिश देनी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details