दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिका के व्यापार प्रतिनिध से बुधवार को वाशिंगटन में करेंगे बातचीत वाणिज्य मंत्री गोयल - Goyal to meet USTR to discuss trade issues on Wednesday

शनिवार को यहां जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है कि गोयल अमेरिका यात्रा में 13 नवंबर को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. दोनों पारस्परिक व्यापार के बीच बाकी बचे मुद्दे पर चर्चा करेंगे और परस्पर हित में एक साझा सहमति बनाएंगे.

गोयल अमेरिका के व्यापार प्रतिनिध से बुधवार को वाशिंगटन में करेंगे बातचीत

By

Published : Nov 9, 2019, 7:57 PM IST

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के साथ व्यापार संबंधी मुद्दों पर बातचीत के लिए बुधवार को वाशिंटन में वहां के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट एमेट लाइटहाइजर से मिलेंगे.

शनिवार को यहां जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है कि गोयल अमेरिका यात्रा में 13 नवंबर को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. दोनों पारस्परिक व्यापार के बीच बाकी बचे मुद्दे पर चर्चा करेंगे और परस्पर हित में एक साझा सहमति बनाएंगे.

ये भी पढ़ें-मारुति ने लगातार 9वें महीने उत्पादन में कटौती की, देखें आंकड़ें

गोयल इससे पहले 12 नवंबर को वहां चिकित्सा उपरकरण बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों से इन उपकरणों के व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

वाणिज्य मंत्री 11 नवंबर को ब्राजीलिया में ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के वाणिज्य मंत्रियों के 9वें सम्मेलन में भाग लेंगे. इस सम्मेलन में इस समूह के देशों के बीच आपसी व्यापार एवं निवेश बढ़ाने पर चर्चा होगी.

बयान के मुताबिक इस बैठक में ई-वाणिज्य, निवेश की सुविधा, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम क्षेत्र और बौद्धिक संपदा अधिकार की सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर बातचीत होगी.

इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों की व्यापार एवं निवेश संवर्धन एजेंसियों के बीच सहयोग बढ़ाने का एक करार भी होगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details