दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार जल्द ही घरेलू एयरलाइंस को अपनी क्षमता 75 फीसदी तक बढ़ाने की अनुमति देगी

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का भविष्य चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उसका भविष्य कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता पर निर्भर होगा. वहीं, मार्च-अप्रैल तक एयर बबल्स की सुविधा की संभावना पर उन्होंने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है, क्योंकि अभी ऐसा कोई देश नहीं है, जिसने अपने देश की सीमाओं को पूरी तरह से खोल दिया हो.

सरकार जल्द ही घरेलू एयरलाइंस को अपनी क्षमता 75 फीसदी तक बढ़ाने की अनुमति देगी
सरकार जल्द ही घरेलू एयरलाइंस को अपनी क्षमता 75 फीसदी तक बढ़ाने की अनुमति देगी

By

Published : Oct 8, 2020, 4:29 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि घरेलू एयरलाइंस को जल्द ही 75 फीसदी क्षमता बढ़ाने की अनुमति होगी. फिलहाल घरेलू एयरलाइंस 65 फीसदी की क्षमता पर काम कर रहे हैं.

वहीं, ऐसी संभावना है कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर निलंबन मार्च-अप्रैल तक जारी रह सकता है. जिसके संकेत खुद मंत्री ने भी दे दिए हैं.

ये भी पढ़ें-चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी में 9.6 प्रतिशत गिरावट का अनुमान: विश्वबैंक

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का भविष्य चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उसका भविष्य कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता पर निर्भर होगा. वहीं, मार्च-अप्रैल तक एयर बबल्स की सुविधा की संभावना पर उन्होंने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है, क्योंकि अभी ऐसा कोई देश नहीं है, जिसने अपने देश की सीमाओं को पूरी तरह से खोल दिया हो.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन की उपलब्धता के बाद ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए अपने देश की सीमाओं को खोलने के लिए किसी भी देश का आत्मविश्वास आएगा.

वहीं, एयर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल ने अन्य देशों के साथ एयर बबल की व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "वर्तमान में हमारे पास 16 देशों के साथ एयर बबल की व्यवस्था है."

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आगे स्पष्ट किया कि एयर इंडिया ने कोविड-19 महामारी के दौरान एक भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला. उन्होंने आगे कहा कि आप सब जानते हैं अन्य एयरलाइंस ने क्या किया है. उन्होंने सैकड़ों लोगों को वेतन में कटौती की है. एयर इंडिया ने किसी का वेतन भी नहीं काटा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details