दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये एकल व्यक्ति कंपनियों के गठन को प्रोत्साहित करेगी सरकार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि ऐसी कंपनियों के गठन को प्रोत्साहित किया जायेगा. इन्हें भुगतान पूंजी और टर्नओवर पर बिना पाबंदी के वृद्धि करने की छूट दी जायेगी.

By

Published : Feb 1, 2021, 4:06 PM IST

स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये एकल व्यक्ति कंपनियों के गठन को प्रोत्साहित करेगी सरकार
स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये एकल व्यक्ति कंपनियों के गठन को प्रोत्साहित करेगी सरकार

नई दिल्ली :सरकार ने सोमवार को कहा कि वह एकल व्यक्ति वाली कंपनियों (ओपीसी) के गठन को प्रोत्साहन देगी. इससे स्टार्टअप इकाइयों तथा नवोन्मेषि में लगे व्यक्तियों को फायदा होगा.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि ऐसी कंपनियों के गठन को प्रोत्साहित किया जायेगा. इन्हें भुगतान पूंजी और टर्नओवर पर बिना पाबंदी के वृद्धि करने की छूट दी जायेगी.

इसके अलावा किसी भी समय किसी भी श्रेणी की कंपनी के रूप में बदलाव करने, एक भारतीय नागरिक के लिये ओपीसी बनाने में निवास की समय सीमा को 182 दिन से घटाकर 120 दिन करने तथा अनिवासी भारतीयों को देश में ओपीसी बनाने जैसे प्रावधान भी होंगे.

वित्त मंत्री ने कहा , 'यह स्टार्टअप के लिये बड़ा प्रोत्साहन होगा.'

ये भी पढ़ें :बजट 2021-22: बीमा क्षेत्र में एफडीआई बढ़कर हुई 74 फीसदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details