दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हवाई यात्रियों को एक सितंबर से अधिक विमानन सुरक्षा शुल्क देना होगा - नागरिक उड्डयन मंत्रालय

अधिकारी ने बताया कि अगले महीने से घरेलू हवाई यात्रियों को एएसएफ के तौर पर 150 रुपये के बजाय 160 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को एक सितंबर से 4.85 डॉलर के बजाय 5.2 डॉलर बतौर एएसएफ चुकाना होगा.

हवाई यात्रियों को एक सितंबर से अधिक विमानन सुरक्षा शुल्क देना होगा
हवाई यात्रियों को एक सितंबर से अधिक विमानन सुरक्षा शुल्क देना होगा

By

Published : Aug 20, 2020, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक सितंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों से अधिक विमानन सुरक्षा शुल्क (एएसएफ) वसूलने का फैसला किया है. यह जानकारी बृहस्पतिवार को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने दी. इससे हवाई यात्रा और महंगी हो जाएगी.

अधिकारी ने बताया कि अगले महीने से घरेलू हवाई यात्रियों को एएसएफ के तौर पर 150 रुपये के बजाय 160 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को एक सितंबर से 4.85 डॉलर के बजाय 5.2 डॉलर बतौर एएसएफ चुकाना होगा.

उल्लेखनीय है कि विमान कंपनियां टिकट की बुकिंग के वक्त एएसएफ वसूल कर सरकार को जमा कराती हैं. इस राशि का इस्तेमाल पूरे देश के हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था पर खर्च किया जाता है.

मंत्रालय ने पिछले साल भी एएसएफ में वृद्धि की थी. मंत्रालय ने पिछले साल सात जून को घोषणा की थी कि घरेलू यात्रियों के लिए एएसएफ 130 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये किया जाएगा जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यह राशि 3.25 डॉलर के बजाय 4.85 डॉलर होगी. नयी दरें एक जुलाई 2019 से लागू हुई थीं.

ये भी पढ़ें:संचार उपग्रहों के आयात पर प्रतिबंध नए अवसर खोलेगा: इसरो प्रमुख

गौरतलब है कि कोविड-19 की वजह से लागू यात्रा प्रतिबंध का सबसे अधिक असर विमानन क्षेत्र पर पड़ा है और कई विमानन कंपनियां खर्चों में कटौती के उपायों के तहत कर्मचारियों के वेतन में कटौती, बिना वेतन छुट्टी पर भेजने एवं नौकरी से निकालने जैसे कदम उठा रही हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details