दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

प्याज के बढ़ते दाम के बीच सरकार ने व्यापारियों की स्टॉक सीमा घटाई - प्याज की स्टॉक सीमा

पिछले कुछ सप्ताह से प्याज के दाम बढ़ रहे हैं. सरकार की ओर से इस प्रमुख सब्जी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कई उपाय किए गए हैं.

business news, onion stock, Govt reduces onion stock holding limit , wholesalers amid rising prices, कारोबार न्यूज, प्याज की स्टॉक सीमा, सरकार ने व्यापारियों की स्टॉक सीमा घटाई
प्याज के बढ़ते दाम के बीच सरकार ने व्यापारियों की स्टॉक सीमा घटाई

By

Published : Dec 3, 2019, 9:53 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिये मंगलवार को खुदरा विक्रेताओं और थोक विक्रेताओं की स्टॉक सीमा कम कर दी. अब प्याज के खुदरा विक्रेता पांच टन और थोक विक्रेता 25 टन ही स्टॉक रख सकेंगे.

पिछले कुछ सप्ताह से प्याज के दाम बढ़ रहे हैं. सरकार की ओर से इस प्रमुख सब्जी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कई उपाय किए गए हैं.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पहले खुदरा विक्रेताओं को 10 टन तक और थोक विक्रेताओं को 50 टन तक प्याज का स्टॉक रखने की अनुमति थी. अब यह सीमा आधी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:शियोमी के एप के जरिये ले सकते हैं एक लाख रुपये तक का व्यक्तिगत कर्ज

हालांकि, आयातित प्याज पर यह संशोधित स्टॉक (स्टॉक होल्डिंग) सीमा लागू नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details