मुंबई: 5,500 रेलवे स्टेशनों पर सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित किए जाने के बाद, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि सरकार अब स्टेशनों के आसपास रहने वाले लोगों को सुविधा का उपयोग करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है.
उन्होंने कहा कि स्टेशनों के आसपास के क्षेत्रों के महिला, किसान और छात्र संचार प्रौद्योगिकी के आधुनिक साधनों के उपयोग के माध्यम से अपने जीवन की बेहतरी के लिए रेलवे स्टेशनों पर इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं. रेल मंत्री ने यहां एनएएसकॉम टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) में बात की.
गोयल ने कहा कि मंत्रालय ने शुरू में ऑनलाइन विज्ञापन दिग्गज गूगल की मदद से 410 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी थी, और फिर कुछ अन्य बाकि अपने धन के उपयोग से किया.
ये भी पढ़ें:नए पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों पर हवाई अड्डे की तरह जन सुविधा शुल्क वसूली जाएगी: रेलवे बोर्ड अध्यक्ष