दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार ने पेरासिटामोल से तैयार फार्मुलेशंस के निर्यात से प्रतिबंध हटाया - Govt lifts curbs on exports of formulations made from Paracetamol

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी)ने एक अधिसूचना में कहा, " पेरासिटामोल से बनने वाले फार्मुलेशंस (फिक्स्ड डोज मिश्रण) सहित को तुरंत प्रभाव से निर्यात के लिये खुला कर दिया गया है. हालांकि, पेरासिटामोल की सक्रिय औषधि सामग्री (एपीआई) पर निर्यात प्रतिबंध जारी रहेगा."

सरकार ने पेरासिटामोल से तैयार फार्मुलेशंस के निर्यात से प्रतिबंध हटाया
सरकार ने पेरासिटामोल से तैयार फार्मुलेशंस के निर्यात से प्रतिबंध हटाया

By

Published : Apr 17, 2020, 3:45 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव फैलते जाने के बीच पेरोसिटामोल से बनने वाले दवा फार्मुलेशंस के निर्यात पर लागू प्रतिबंधों को शुक्रवार को हटा दिया.

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी)ने एक अधिसूचना में कहा, " पेरासिटामोल से बनने वाले फार्मुलेशंस (फिक्स्ड डोज मिश्रण) सहित को तुरंत प्रभाव से निर्यात के लिये खुला कर दिया गया है. हालांकि, पेरासिटामोल की सक्रिय औषधि सामग्री (एपीआई) पर निर्यात प्रतिबंध जारी रहेगा."

ये भी पढ़ें-नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बैंक को 50,000 करोड़ की मदद: आरबीआई गवर्नर

सरकार ने तीन मार्च को पेरासिटामोल सहित 26 दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details