दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार ने ईपीएफ अंशदान में तीन महीनों के लिए कटौती लागू की

श्रम मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि ईपीएफ योगदान में कमी मई, जून और जुलाई, 2020 के महीनों के लिए लागू होगी.

By

Published : May 19, 2020, 12:51 PM IST

सरकार ने ईपीएफ अंशदान में तीन महीनों के लिए कटौती लागू की
सरकार ने ईपीएफ अंशदान में तीन महीनों के लिए कटौती लागू की

नई दिल्ली: श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) अंशदान को जुलाई तक तीन महीनों के लिए मौजूदा 12 फीसदी से घटाकर 10 प्रतिशत करने के निर्णय को लागू कर दिया है.

इस फैसले से संगठित क्षेत्र के 4.3 करोड़ कर्मचारी घर अधिक वेतन ले जा सकेंगे और कोरोना वायरस महामारी के चलते नकदी संकट से जूझ रहे नियोक्ताओं को कुछ राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें-कोल इंडिया के निजीकरण का सवाल ही नहीं: कोयला मंत्री

अनुमान है कि इस निर्णय से अगले तीन महीनों में 6,750 करोड़ रुपये की नकदी बढ़ेगी.

श्रम मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि ईपीएफ योगदान में कमी मई, जून और जुलाई, 2020 के महीनों के लिए लागू होगी.

ऐसे में जून, जुलाई और अगस्त में मिलने वाला वेतन अधिक होगा और नियोजकों के योगदान में भी कमी आएगी. इस संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details