दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार ने 200 मिलीलीटर हैंड सैनिटाइजर की कीमत 100 रुपये तय की - कोरोना वायरस

सरकार ने इस साल 30 जून तक हैंड सैनिटाइजर की 200 मिलीलीटर की बोतल की अधिकतम खुदरा कीमत 100 रुपये तय की है.

business news, hand senitizer, Govt caps mrp of hand sanitizer , corona virus, covid 19, कारोबार न्यूज, हैंड सैनिटाइजर, कोरोना वायरस, कोविड 19
सरकार ने 200 मिलीलीटर हैंड सैनिटाइजर की कीमत 100 रुपये तय की

By

Published : Mar 21, 2020, 4:53 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने इस साल 30 जून तक हैंड सैनिटाइजर की 200 मिलीलीटर की बोतल की अधिकतम खुदरा कीमत 100 रुपये तय की है. इस फैसले का मकसद कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करने के दौरान कीमतों को काबू में रखना है.

उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने एक बयान में कहा कि दो परत वाले (सर्जिकल) मास्क की कीमत आठ रुपये और तीन परत वाले (सर्जिकल) मास्क की कीमत 10 रुपये तय की गई है.

पासवान ने कहा, फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतों में तेज बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुई कीमतों की यह अधिकतम सीमा लागू की गई है.

इस महीने की शुरुआत में सरकार ने ऐसे सामानों की जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकने के लिए सैनिटाइजर और मास्क को 'आवश्यक वस्तु' घोषित कर दिया है.

ये भी पढ़ें:कोविड-19: एसबीआई ने उधार लेने वालों के लिए आपातकालीन ऋण सुविधा शुरू की

सरकार ने 19 मार्च को एल्कोहल के मूल्य पर भी सीमा तय कर दी थी, जिसका इस्तेमाल हैंड सैनिटाइजर बनाने में किया जा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details