दिल्ली

delhi

सरकार ने रेफ्रिजरेंट्स के साथ एयर कंडीशनर के आयात पर पाबंदी लगायी

By

Published : Oct 16, 2020, 12:12 PM IST

सरकार घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी सामानों के आयात में कमी लाने के लिये कदम उठा रही है. इससे पहले, जून में सरकार ने कार, बसों और मोटरसाइकिल में उपयोग होने वाले नये न्यूमैटिक टायर के आयात पर पाबंदी लगायी थी.

नई दिल्ली: सरकार ने बृहस्पतिवार को रेफ्रिजरेंट्स के साथ एयर कंडीशनर के आयात पर पाबंदी लगा दी. घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी सामान के आयात में कमी लाने के इरादे से यह कदम उठाया गया है.

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, "रेफ्रिजरेंट्स के साथ एयर कंडीशनर के आयात को लेकर नीति संशोधित की गयी है. इसके तहत इसे मुक्त श्रेणी से हटाकर प्रतिबंधात्मक सूची में डाला गया है."

ये भी पढ़ें-सितंबर में भारत में यात्री वाहनों की बिक्री 26 प्रतिशत बढ़ी: रिपोर्ट

सरकार घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी सामानों के आयात में कमी लाने के लिये कदम उठा रही है. इससे पहले, जून में सरकार ने कार, बसों और मोटरसाइकिल में उपयोग होने वाले नये न्यूमैटिक टायर के आयात पर पाबंदी लगायी थी.

देश में एसी का बाजार 5-6 अरब डॉलर का है जिसमें से ज्यादातर हिस्सा आयात होता है. कई मामलों में तो एसी के 85 से 100 फीसदी कलपुर्जे आयात किए जाते हैं. एसी की बात करें तो भारत अपनी जरूरत का 28 फीसदी आयात चीन से करता है.

करीब 30 देशों से एसी का आयात करता है भारत

भारत में एसी का आयात चीन, थाइलैंड, मलेशिया और जापान समेत करीब 30 देशों से किया जाता है. इसमें चीन और थाइलैंड की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है. करीब 300 कंपनियां एसी का आयात करती हैं.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details