दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजट 2020: हलवा सेरेमनी के साथ आज से शुरू हुई बजट दस्तावेजों की छपाई - हलवा सेरेमनी के साथ आज से शुरू हो हुई बजट की छपाई

नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में हलवा सेरेमनी हुई. इसी के साथ ही 2020-21 के लिए बजट दस्तावेज की प्रिंटिंग का काम शुरू हो गया.

बजट 2020: हलवा सेरेमनी के साथ आज से शुरू हुई बजट दस्तावेजों की छपाई
बजट 2020: हलवा सेरेमनी के साथ आज से शुरू हुई बजट दस्तावेजों की छपाई

By

Published : Jan 20, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 6:26 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में आज हलवा बनाने की रस्म के साथ बजट के दस्तावेजों की छपाई शुरू हो गई. नॉर्थ ब्लॉक में हलवा बनाने की रस्म के दौरान वित्त मंत्री के अलावा मंत्रालय के आला अधिकारी और क्लर्क मौजूद रहे.

बता दें कि वित्त वर्ष 2020-21 के आम बजट की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी.

हलवा सेरेमनी के साथ आज से शुरू हुई बजट दस्तावेजों की छपाई

ये भी पढ़ें-बजट संबंधी जानकारी के लिये सोशल मीडिया अभियान चलायेगा वित्त मंत्रालय

हर साल बजट के लिए उसके दस्तावेजों की छपाई से पहले हलवा बनाने की परंपरा चली आ रही है. हलवा तैयार होने के बाद इसका वितरण वित्त मंत्री समेत अन्य मंत्रियों और अधिकारियों में होता है. सामान्य तौर पर हलवा बनाने की रस्म में बजट निर्माण में लगे अधिकारी ही शामिल होते हैं.

बजट की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए बजट प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों को बजट पेश होने तक वित्त मंत्रालय के दफ्तर 'नॉर्थ ब्लॉक' में ही रहना होता है.

बजट बनाने की प्रक्रिया के दौरान उन्हें अपने परिजनों तक से बातचीत करने अथवा मिलने की अनुमति नहीं होती है. इतना ही नहीं बजट दस्तावेजों को छापने का काम भी नॉर्थ ब्लॉक में बने छापेखाने में ही किया जाता है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 6:26 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details