दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

गोवा सरकार ने 17 स्टार्टअप के लिए राज्य सहायता की मान्यता दी - Pramod Sawant,

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यहां शुक्रवार को राज्य की स्टार्टअप नीति 2017 के तहत गठित उच्च अधिकारप्राप्त समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जेनिफर मॉन्सेरेट भी इसमें मौजूद थीं.

गोवा सरकार ने 17 स्टार्टअप के लिए राज्य सहायता की मान्यता दी

By

Published : Aug 31, 2019, 3:53 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:31 PM IST

पणजी: गोवा सरकार ने अपनी नीति के तहत 17 स्टार्टअप कंपनियों को सहायता के लिए प्रमाणित किया है. सरकार ने 13 प्रमाणित कंपनियों को 82 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि के वितरण की अनुमति दे दी है.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यहां शुक्रवार को राज्य की स्टार्टअप नीति 2017 के तहत गठित उच्च अधिकारप्राप्त समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जेनिफर मॉन्सेरेट भी इसमें मौजूद थीं.

सावंत ने कहा, "कुल 17 स्टार्टअप कंपनियों को प्रमाणित किया गया है. वहीं 13 प्रमाणित कंपनियों को कुल 82 लाख रुपये के प्रोत्साहन वितरण की मंजूरी दी गयी है. यह स्थानीय स्टार्टअप कंपनियों को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम है."

ये भी पढ़ें -आईटीआर दाखिल करने का आज अंतिम दिन, रिटर्न फाइल करने के लिए फॉलो करें ये स्‍टेप

राज्य स्टार्टअप नीति को चालू वर्ष की शुरुआत में मंजूरी दी गयी. इसका मकसद गोवा को स्टार्टअप कंपनियों के लिए भौतिक और मानव संसाधन की दृष्टि से एक आकांक्षी स्थान बनाना है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details