दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ा सकती है सरकार

नई दिल्ली: सरकार एक अप्रैल से घरेलू परियोजनाओं की प्राकृतिक गैस की कीमत 10 प्रतिशत बढ़ाकर 3.72 डॉलर प्रति इकाई एमएमबीटीयू कर सकती है. मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Feb 13, 2019, 6:42 PM IST

इससे ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों को लाभ होगा. सूत्रों ने कहा कि कठिन क्षेत्रों से उत्पादित गैस की दर भी बढ़कर करीब 9 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की जा सकती है जो इस फिल हाल 7.67 डॉलर है.

ये भी पढ़ें-किराना, दवाइयों की आपूर्ति के लिए स्विगी का 'स्टोर्स' प्लेटफार्म

हर छह महीने में तय होती हैं कीमतें
लगातार चौथी बार गैस की कीमतों में वृद्धि होगी. प्राकृतिक गैस की कीमतें हर छह महीने (एक अप्रैल और एक अक्टूबर) में तय की जाती है. इसके लिए प्राकृतिक गैस की कीमतें गैस बेचने वाले अमेरिका, रूस और कनाडा जैसे देशों के गैस बिक्री केंद्रों में एक तिमाही समाप्त वर्ष में गैस की औसत दरों के आधार निर्धारित की जाती हैं.

इस लिए इस बार पहली अप्रैल से 30 सितंबर की अवधि के लिए पिछले साल एक जनवरी से एक दिसंबर की अवधि में इन केंद्रों की कीमतों के भारित अवसर के आधार पर तय की जाएगी. ज्ञात आंकड़ों के अनुसार इस बार एक अप्रैल से इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है.

ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज को होगा लाभ

गैस की कीमतें बढ़ाने से ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे उत्पादकों का मुनाफा बढ़ेगा. इससे पहले सरकार ने एक अक्टूबर 2018 को प्राकृतिक गैस के घरेलू उत्पादकों को दी जाने वाली कीमत को 3.06 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 3.36 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दी थी.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details