नई दिल्ली: सरकार ने एन-95 मास्क के निर्यात पर लगे प्रतिबंध मंगलवार को हटा दिये. इसका मकसद देश में बनने वाले मास्क का निर्यात को बढ़ावा देना है.
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, "एन-95/ एफएफपी-2 मास्क और इसके समान वस्तुओं की निर्यात नीति को संशोधित करते हुए प्रतिबंधित से मुक्त श्रेणी में कर दिया है. इससे अब सभी तरह के मास्क का निर्यात किया जा सकता है."