नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शेयर बाजारों में जारी भारी उथल-पुथल को लेकर शुक्रवार को कहा कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुये है.
सीतारमण ने कहा कि सरकार रिजर्व बैंक के साथ मिलकर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बाजार में मचे घमासान की निगरानी कर रही है. बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में दस प्रतिशत से अधिक टूटने के बाद 1,325.34 अंक मजबूत होकर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें-कोरोनावायरस अपडेट: कर्नाटक के सभी मॉल, सिनेमा हॉल, पब और शादी समारोह पर एक हफ्ते के लिए रोक