दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार ने अजय भूषण पांडे को नया वित्त सचिव नियुक्त किया - Business News

कार्मिक मंत्रालय के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने महाराष्ट्र कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी को वित्त सचिव मनोनीत किये जाने को मंजूरी दे दी है.

सरकार ने अजय भूषण पांडे को नया वित्त सचिव नियुक्त कियासरकार ने अजय भूषण पांडे को नया वित्त सचिव नियुक्त किया
सरकार ने अजय भूषण पांडे को नया वित्त सचिव नियुक्त किया

By

Published : Mar 3, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 10:16 PM IST

नई दिल्ली: राजस्व सचिव एबीपी पांडे को मंगलवार को वित्त सचिव मनोनीत किया गया कार्मिक मंत्रालय के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने महाराष्ट्र कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी को वित्त सचिव मनोनीत किये जाने को मंजूरी दे दी.

वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली हुआ था.

झारखंड कैड के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार को पिछले साल जुलाई में वित्त सचिव नामित किया गया था.

पांडेय आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं. उन्होंने एमएस व पीएचडी की डिग्री कंप्यूटर साइंस में मिनेसोटा विश्वविद्यालय से ली है.

वित्त मंत्रालय के सचिवों में जो सबसे वरिष्ठ होते हैं, उन्हें वित्त सचिव मनोनीत किया जाता है.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस का प्रकोप: भारत में भी कारोबार हुआ बाधित

गुजरात कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अतनु चक्रवर्ती फिलहाल आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव हैं.

वहीं ओड़िशा कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी तुहीन कांत पांडे निवेश और लोक परिसंपत्ति विभाग के सचिव तथा तमिलनाडु कैडर के उनके सहकर्मी टीवी सोमनाथन व्यय विभाग में सचिव हैं. उसी बैच के देबाशीष पांडा वित्तीय सेवा सचिव हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 3, 2020, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details