दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

गूगल मैप्स पर अब बस, ट्रेन के लिए भी यातायात की लाइव जानकारी - Google Maps

गूगल मैप्स के परियोजना प्रबंधक तायलाह हसबल्लाह ने कहा, "गूगल में हम मैप्स के साथ ऐसे फीचर जोड़ने पर ध्यान लगा रहे हैं जिससे यात्रियों को अधिक प्रासंगिक, सटीक और भरोसेमंद अनुभव मिले. हमें उम्मीद है कि यह नए फीचर उपयोक्ताओं के लिए मूल्यवान होंगे."

गूगल मैप्स पर अब बस, ट्रेन के लिए भी यातायात की लाइव जानकारी

By

Published : Jun 4, 2019, 9:13 PM IST

नई दिल्ली: सार्वजनिक परिवहन को लेकर लोगों में एक धारणा देखी जाती है कि यह लेट-लतीफ होते हैं. लोगों की इसी समस्या का निदान गूगल मैप्स ने किया है. देश के दस प्रमुख शहरों में गूगल मैप्स पर अब बस से लगने वाले यात्रा समय की जानकारी भी उपलब्ध होगी. इतना ही नहीं लोगों भारतीय रेल की सटीक स्थिति की जानकारी भी गूगल मैप्स पर ही मिल जाएगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसी के साथ लोगों को ऑटोरिक्शा और अन्य सार्वजनिक परिवहन के विकल्प और सुझाव भी गूगल मैप्स पर उपलब्ध होंगे. इससे उपयोक्ताओं को सार्वजनिक परिवहन प्रणाली से अपनी यात्रा योजना बनाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें-आईजीएसटी क्रेडिट का लाभ उसी वित्त वर्ष में नहीं लेने पर भी खत्म नहीं होगा क्रेडिट: वित्त मंत्रालय

गूगल मैप्स के परियोजना प्रबंधक तायलाह हसबल्लाह ने कहा, "गूगल में हम मैप्स के साथ ऐसे फीचर जोड़ने पर ध्यान लगा रहे हैं जिससे यात्रियों को अधिक प्रासंगिक, सटीक और भरोसेमंद अनुभव मिले. हमें उम्मीद है कि यह नए फीचर उपयोक्ताओं के लिए मूल्यवान होंगे."

इससे उपयोक्ताओं को अब दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, चेन्नई, मैसूरु, कोयंबटूर और सूरत में बसों के यात्रा समय की लाइव जानकारी मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details