दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कर विवाद सुलटाने के लिये फ्रांस को एक अरब डॉलर देगी गूगल - डिजिटल कर

इस सुलह की घोषणा अदालत के सामने की गयी। कंपनी ने एक बयान में इसे स्वीकार किया. इससे पहले गूगल इटली और ब्रिटेन में भी कर विवाद को सुलटाने के लिये इस तरह का सौदा कर चुकी है.

कर विवाद सुलटाने के लिये फ्रांस को एक अरब डॉलर देगी गूगल

By

Published : Sep 13, 2019, 6:58 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:58 AM IST

पेरिस:इंटरनेट संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी गूगल फ्रांस में एक कर विवाद को सुलटाने के लिये 96.50 करोड़ यूरो यानी 1.07 अरब डॉलर का भुगतान करने पर सहमत हुई है. कंपनी कर चोरी के लिये 50 करोड़ यूरो तथा फ्रांस के कर विभाग के दावों के लिये 46.50 करोड़ यूरो का भुगतान करेगी.

इस सुलह की घोषणा अदालत के सामने की गयी. कंपनी ने एक बयान में इसे स्वीकार किया.

इससे पहले गूगल इटली और ब्रिटेन में भी कर विवाद को सुलटाने के लिये इस तरह का सौदा कर चुकी है.

ये भी पढ़ें:आधार से सोशल मीडिया को लिंक करने की कोई योजना बताए सरकार: सुप्रीम कोर्ट

फ्रांस के न्याय मंत्री निकोल बेलोउबेत तथा बजट मंत्री गेराल्ड दरमनिन ने इस समाधान का स्वागत किया और कहा कि यह फ्रांस के कर विभाग के दो साल के कठोर श्रम का परिणाम है.

उन्होंने बयान में कहा कि यह परिणाम सार्वजनिक वित्त और राजकोषीय पारदर्शिता के लिये अच्छी खबर है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details