दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चिदंबरम का कटाक्ष: भारत की अर्थव्यवस्था को भगवान बचाए - God save India's economy

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि अब देश की अर्थव्यवस्था को भगवान बचाए.

चिदंबरम का कटाक्ष: भारत की अर्थव्यवस्था को भगवान बचाए
चिदंबरम का कटाक्ष: भारत की अर्थव्यवस्था को भगवान बचाए

By

Published : Dec 3, 2019, 5:09 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से जीडीपी को लेकर की गई टिप्पणी की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि अब देश की अर्थव्यवस्था को भगवान बचाए.

उन्होंने ट्वीट किया, "जीडीपी के आंकड़ों का कोई मतलब नहीं रह गया, निजी कर में कटौती होगी, आयात शुल्क में बढ़ोतरी की जाएगी. सुधार को लेकर भाजपा के ये विचार हैं."

ये भी पढ़ें-जीडीपी को रामायण और महाभारत नहीं मान लेना चाहिए: भाजपा सांसद

चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा, "भारत की अर्थव्यवस्था को भगवान बचाए."

गौरतलब है कि कार्पोरेट कर में कटौती से जुड़े संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान दुबे ने सोमवार को लोकसभा में कहा था कि जीडीपी को रामायण और महाभारत मान लेना उचित नहीं है तथा अब भारत के लिए जीडीपी का कोई मतलब नहीं रह गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details