दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

गोएयर ने कार्गो प्लेन में 160 पैसेंजरों के साथ उड़ान भरी, डीजीसीए कर रही जांच

भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए एक ऐसी घटना की जांच कर रहा है, जहां बजट एयरलाइन गोयर ने चेन्नई से अपने 'कार्गो-ओनली फ़्लाइट' में 160 यात्रियों के साथ गंतव्य पोर्ट ब्लेयर पर उतरने की मंजूरी के बिना उड़ान भरी.

गोएयर ने कार्गो प्लेन में 160 पैसेंजरों के साथ उड़ान भरी, डीजीसीए कर रही जांच
गोएयर ने कार्गो प्लेन में 160 पैसेंजरों के साथ उड़ान भरी, डीजीसीए कर रही जांच

By

Published : Dec 18, 2020, 12:42 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए एक ऐसी घटना की जांच कर रहा है, जहां बजट एयरलाइन गोयर ने चेन्नई से अपने 'कार्गो-ओनली फ़्लाइट' में 160 यात्रियों के साथ गंतव्य पोर्ट ब्लेयर पर उतरने की मंजूरी के बिना उड़ान भरी.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने कहा कि नियामक घटना की जांच कर रहा है क्या विमान को केवल कार्गो उड़ान के रूप में सेवा देने के लिए तैयार किया गया था.

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, "चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए गोएयर फ़्लाइट जी8 1305 ने ऑपरेशनल कारणों से एयर टर्न बैक/डायवर्जन किया और चेन्नई में 160 यात्रियों के साथ उतरा."

ये भी पढ़ें:ट्विटर की कई प्राथमिकियों के खिलाफ याचिका पर केंद्र, आठ राज्यों को न्यायालय का नोटिस

प्रवक्ता ने आगे कहा कि एयरलाइन ने यात्रियों को सभी अपेक्षित सहायता प्रदान की है.

प्रवक्ता ने कहा, "एयरलाइन यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताती है."

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details